अल्टो कार में लादकर15 बोरी नमक उठा ले गए चोर।
गोरखपुर।
नगर पंचायत घघसरा में बीते शुक्रवार की रात दुकान के सामने रखे गये नमक के रैक से चोर 15 बोरी नमक अल्टो कार में लादकर उठा ले गए चोर । उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गयी। दूसरे दिन सुबह दुकान मालिक विनय कुमार गुप्ता जब दुकान पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गये। नमक की बोलियां गायब थीं। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल घघसरा पुलिस को दी।
दुकान मालिक ने पुलिस को बताया कि- चोरों की हरकत सीसी कैमरे में दर्ज है। उनके द्वारा नमक की बोरियों को लादते हुए कैमरे में देखा गया है । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे को खंगालने में जुटी है।उक्त संदर्भ में चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। घटना की जांच की जा रही है।