चुनावी रंजिश में मारपीट का आरोप मुकदमा दर्ज

चुनावी रंजिश में मारपीट का आरोप मुकदमा दर्ज

गोरखपुर/सहजनवा।

सहजनवा थाना क्षेत्र के घाघसरा चौकी अंतर्गत नगर पंचायत घाघसरा निकाय चुनाव में मतदान के दिन विवाद को लेकर नचनी निवासी श्रीराम यादव की तहरीर पर सात नामजद लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की गई है।

बता दे की नचनी गांव निवासी श्रीराम यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नगर पंचायत घाघसरा में निकाय चुनाव में भाजपा समर्थकों व सपा समर्थकों में मतदान को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी 4 मई की रात में सात नामजद लोगों द्वारा श्रीराम यादव के घर पर चढ़कर ईट पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उनके घर में  लगी खिड़की जंगला और दरवाजे मे लगे शीशा टूट गया जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देर रात दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग फरार हो गए प्रार्थी की तहरीर पर स्थानीय थाने में अष्टभुजा त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी सहित छह लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सहजनवा महेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Previous articleबस्ती इन वादों को पूरा करने वालों के पक्ष में करेग मतदान
Next articleइंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा मे प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here