इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा मे प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

गोरखपुर/गिडा

इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्रों ने हैदराबाद के आरबीवीआरआर विमेंस कॉलेज मे नवाचार परिषद संस्थान के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मे अपने मॉडल ” ह्यूमन लाइव लोकेशन डिटेक्शन बाई स्मार्ट शूज ” को प्रदर्शित कर प्रथम स्थान प्राप्त एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तरप्रदेश के द्वारा आयोजित प्रदर्शनी मे लगभग 700 प्रोजेक्ट मॉडल मे से चयनित होकर पांचवा स्थान प्राप्त किये हैं | इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति ओझा के कुशल निर्देशन मे इलेक्ट्रॉनिक्स अंतिम वर्ष के छात्र संदीप कुमार यादव, आदित्य सिंह एवं शुभम लाल मे इस मॉडल को बनाया | जिसका मुख्य उद्देश्य मानव के लाइव लोकेशन को पता करना हैं | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने कहा कि संस्थान हमेशा छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए नवाचार और आधुनिक तकनीकी के बारे मे सीखने और कार्य करने के लिए छात्रों को पर्याप्त अवसर प्रदान कर रहा हैं जिसके परिणामस्वरूप छात्र नये नये तकनीकी पर आधारित मॉडल बना रहे हैं और देश और प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं मे स्थान प्राप्त कर संस्थान और अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं |

छात्रों के इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया|

Previous articleचुनावी रंजिश में मारपीट का आरोप मुकदमा दर्ज
Next articleसपा समर्थित उम्मीदवार जगत जायसवाल के पक्ष में लोगों से जय चौबे ने मांगा समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here