ऐसे भी डीएम होते हैं.. फरियादी से डीएम ने पूछा कहां से आए हो. बोला बहुत दूर से साहब।

ऐसे भी डीएम होते हैं.. फरियादी से डीएम ने पूछा कहां से आए हो. बोला बहुत दूर से साहब.. किराया कितना लगा, साहब बहुत लगा.. डीएम को फिक्र हुई, पूछा.. भूखे होगे.. बोला साहब पराठे लाया हूं. डीएम ने कहा, खिलाओ.. उसके हाथ से पराठे खाए.. समस्या हल की..

ये जिला औरैया के जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी है।

Previous articleसंदीप कुमार मीना को एसपी रेलवे बनाया गया। एसपी रेलवे गोरखपुर रहे डॉ0 अवधेश प्रताप सिंह को लखनऊ भेजा गया।
Next articleसुसाइड से कुछ देर पहले बालकनी में अखबार पढ़ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here