कार्यशाला में महिला उत्पीड़न और पीड़ितों को त्वरित न्याय की दी गई जानकारी।

कार्यशाला में महिला उत्पीड़न और पीड़ितों को त्वरित न्याय की दी गई जानकारी।

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को शहर के राज ग्लोबल एकेडमी में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न अधिनियम विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने नए कानून में सामुहिक दंड के प्रावधान, पीड़ितों को त्वरित न्याय एवं महिलाओं के उत्पीड़न पर बने नए कानून को विस्तार से बताया ।

कार्यशाला का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अंजय कुमार श्रीवास्तव और स्कूल के कार्यकारी निदेशक सीमा सिंह ने भगवान गणेश और माता सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके प्रविधि के सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नए कानून में सामुदायिक दंड का प्रावधान किया गया है ।पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले इसका पूरा प्रबंध भी नए कानून में किया गया है । जहां तक महिलाओं के उत्पीड़न पर बने एक्ट की बात करें तो अब इसमें भी काफी सुधार हुआ है और पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है ।
वहीं विशिष्ट अतिथि लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के के संजय कुमार श्रीवास्तव ने छात्र एवं छात्राओं को कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी भविष्य में उन्हें न्यायालय में उपस्थित होकर न्याय दिलाने की कड़ी में शामिल होना होगा । उन्होंने बताया कि महिला, वृद्ध, बीमार, निर्बल और असहाय व्यक्तियों के लिए अब विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क सहायता लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है , कोई व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त करना चाहता है तो उसे इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा । कार्यशाला में बच्चों ने बारी-बारी से प्राधिकरण के सचिव से प्रश्नोत्तर भी किया गया । जिसका उनके द्वारा उचित समाधान बताया गया । वहीं,कार्यकारी निदेशक सीमा सिंह ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । जबकि प्रिंसिपल सोसी जैकब ने अतिथियों के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर अधिवक्ता संजीव कुमार पांडे, मृत्युंजय सिंह, पंकज तिवारी, जैनेंद्र यादव, विशाल मणि, अंकित राय सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।

Previous articleकोलाज प्रतियोगिता में येलो हाउस रहा अव्वल।
Next articleDM दिव्या मित्तल का वीडियो हुआ वायरल, पढिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here