महिला इंस्पेक्टर के घर पर पकड़ा इंस्पेक्टर, बवाल थाने से हुई थी मुखबीरी
उत्तर प्रदेश/आगरा । रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा के सरकारी आवास पर शनिवार की शाम बवाल हुआ। एक महिला मेरठ से घरवालों के साथ आई। अपने इंस्पेक्टर पति को इंस्पेक्टर रकाबगंज के सरकारी आवास पर दबोच लिया। दोनों इंस्पेक्टरों को बाहर घसीटकर ले आए। उनके साथ मारपीट हुई। पुलिस कर्मी उन्हें बचाने के बजाए वीडियो बनाते रहे। पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गौड़ ने इंस्पेक्टर शैली राणा को निलंबित किया है।
रकाबगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक शैली राणा महिला थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। कुछ लोग उनके आवास पर पहुंचे। दरवाजा पीटने लगे। दरवाजा खुला तो घर में घुस गए। अंदर से इंस्पेक्टर शैली राणा और एक युवक
मेरठ से परिजनों संग आई थी इंस्पेक्टर की पत्नी इंस्पेक्टर पिटते रहे पुलिस ने बनाया वीडियो
को घसीटकर बाहर लाए। युवक बनियान पहने था। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। एक महिला ने महिला इंस्पेक्टर का हाथ पकड़ लिया। दूसरी महिला ने गाल पर चांटे मारे।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम गीता नागर है। उसके पति पवन नागर इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पति को महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पकड़ा है। पति मुजफ्फरनगर में तैनात थे। अभी विजिलेंस स्थानांतरण हुआ है। घर से यह कहकर निकले थे कि स्थानांतरण बदलवाने जा रहे हैं।