संतकबीरनगर/धनघटा।
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं सोमवार को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आदर्श इंटर कॉलेज उमरिया बाजार की हाई स्कूल की छात्रा खुशी 91, 17%, सपना 90.5% मोहम्मद हसनैन रजा 90 , 35% ने अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया तो इंटरमीडिएट के मनीषा, सीमांतों और मंजू ने 90% से अधिक अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। इन बच्चों के मेघा को देखते हुए विद्यालय परिवार इन के सम्मान में समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यालय के प्रबंधक उदय भान यादव ने कहा कि बच्चों की मेहनत और शिक्षकों का पढ़ाई के प्रति कर्तव्यनिष्ठा ने साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। जरूरत है उन्हें तराशने की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बच्चों की सफलता से शिक्षकों में उत्साह है। इस मौके पर शिक्षक शिव मूर्ति, उमेश यादव, सुशील कुमार, राधेश्याम यादव, भास्कर, रूपा और घनश्याम आदि लोग मौजूद रहे।