दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस के मेेधावियों ने जेईई मेंस में हासिल की सफलता
अमन चौधरी ने हासिल किया 99.91 परसेंटाइल
बस्ती। दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस बड़ेबन बस्ती एक बार फिर अपने नाम के अनुरूप परिणाम देकर जिले में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहा। विद्यालय के बच्चों जेईई मेंस के परिणाम में विद्यालय के अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को गौरवान्वित कर दिया । विद्यालय के छात्र अमन चौधरीने जेईई मेंस में 99.91 पर्सेनटाइल हासिल किया। इसके अलावा विक्रम सिंह ने 93.4 परसेंटाइल, हर्षिता चौरसिया ने 93.1, परसेंटाइल , हर्षित चौधरी ने 91.1 परसेंटाइल, पीयूष पांडेय ने 90.84 पर्सेनटाइल ,दिव्यांश यादव ने 84.53 परसेंटाइल एवं अन्य लगभग 15 बच्चों ने 80 परसेंटाइल से ज्यादा मार्क्स लाकर विद्यालय सहित सभी अध्यापकों एवं अपने अभिभावकों को गौरवान्वित कर दिया।बच्चों की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह एवं प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी छात्रों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रबंधक जेपी सिंह ने कहा विद्यालय लगातार विभिन्न परीक्षाओं में श्रेष्ठतम परिणाम देने के लिए वचनबद्ध है।















