लखनऊ युवती से छेड़छाड़ के मामले में महाराज जी का सख्त रुख।

लखनऊ युवती से छेड़छाड़ के मामले में महाराज जी का सख्त रुख।

उत्तर प्रदेश लखनऊ में युवती से छेड़छाड़ मामले में डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी हटाए गए सीएम की सख्तीः पांच पुलिसकर्मी निलंबित, 14 और गिरफ्तार

लखनऊ। गोमतीनगर में बाइक सवार युवती से छेड़छाड़ की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को हटा दिया गया।

साथ ही, गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय समेत अंबेडकर पार्क पुलिस चौकी के पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 14 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 16 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गोमतीनगर में बुधवार दोपहर तेज बारिश के बाद मरीन ड्राइव पुल के नीचे जलभराव हो गया था। यहां 30-40 उत्पाती युवकों ने गाड़ियों पर पानी उड़ेला था। इसी दौरान बाइक पर दोस्त के साथ जा रही युवती से छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पवन यादव व सुनील को गिरफ्तार किया था। दिनदहाड़े पॉश इलाके में हुई घटना का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में अंबेडकर पार्क पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि ने बताया कि दस और आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। 

Previous articleवाराणसी में 55 पुलिसकर्मियों पर खुफिया नजर।
Next articleराहत भरी खबर गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर डायवर्जन खत्म।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here