राहत भरी खबर गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर डायवर्जन खत्म।

राहत भरी खबर गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर डायवर्जन खत्म।

बस्ती।

कांवड़ियों की भीड़ समाप्त होने की स्थिति में गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देरशाम डायवर्जन खत्म कर दिया गया। शाम पांच बजे से परिवहन निगम की बसों व अन्य सवारी वाहनों के लिए रोक हटाई गई। 

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि स्थिति का आकलन करने के बाद ट्रकों और अन्य वाहनों को अयोध्या की तरफ आने-जाने की छूट दे दी जाएगी। आधिकारिक तौर पर शनिवार सुबह छह बजे तक डायवर्जन लागू किया गया था। मगर रोड खाली होने की दशा में पहले भी ढील दिए जाने की स्थिति बन सकती है। एक साथ डायवर्जन खुलने पर चौकड़ी और बड़ेवन टोल पर जाम की स्थिति बन सकती है। पिछले वर्षों में डायवर्जन हटने के बाद जबरदस्त जाम लगा था। पुलिस प्रशासन इसके मद्देनजर रणनीति के तहत ढील देने के मूड में है। आईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि स्थिति का आकलन करके निर्णय लिया जा रहा है।

Previous articleलखनऊ युवती से छेड़छाड़ के मामले में महाराज जी का सख्त रुख।
Next articleगोरखपुर : वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here