गन्ना किसानों को जल्द ही होने लगेगा साप्ताहिक भुगतान : गन्ना मंत्री
लखनऊ। गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जल्द ही यूपी के गन्ना किसानों को साप्ताहिक भुगतान कराएंगे। कुछ मिलों ने ऐसा करना प्रारंभ भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात साल में गन्ने का रकबा 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 29.5 लाख हेक्टेयर हो गया है। यह योगी सरकार की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है।
लक्ष्मी नारायण चौधरी विधान परिषद में सपा के सदस्य आशुतोष सिन्हा और शाहनवाज खान के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने गन्ना किसानों को समय से भुगतान न होने का मुद्दा उठाया था। जवाब में चौधरी ने कहा कि सपा- बसपा के 10 साल के शासन में 1 लाख 47 हजार करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ था, जबकि पिछले 7 साल में 2 लाख 53 हजार करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 82 मिलों ने किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इनमें से 21 मिलों ने साप्ताहिक आधार पर भुगतान किया। जिन मिलों ने अभी पेमेंट नहीं किया है, वे भी पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले शत- प्रतिशत भुगतान कर देंगे। किसानों को 89.89 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है।















