खबर देवरिया से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलेगा अभियान – डीएम ।

खबर देवरिया से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलेगा अभियान – डीएम ।   

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन एक माह का विशेष अभियान चलाएगा। सभी तहसीलों के एसडीएम संबंधित एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर अपंजीकृत अस्पतालों, क्लिनिक, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं उनके द्वारा की जाएगी। झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं पैथोलॉजी के विरुद्ध कार्रवाई में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

CMO कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक

जिलाधिकारी ने जिले के सभी एलोपैथिक डॉक्टरों से सीएमओ कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। जिले की सीमा में क्लिनिक का संचालन करने के लिए सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने जिले के निवासियों से अनुरोध किया कि वे केवल पंजीकृत चिकित्सकों और अस्पतालों में ही इलाज कराएं। झोलाछाप डॉक्टरों से किसी भी दशा में इलाज न कराएं, क्योंकि वे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।

जिले में पंजीकृत अस्पतालों का विवरण

जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएमओ ने बताया कि इस समय जिले में कुल 136 पंजीकृत हॉस्पिटल, 62 क्लिनिक, 57 अल्ट्रासाउंड सेंटर और 54 पैथोलॉजी का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में हुआ है, जिसकी सूची जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अपंजीकृत चिकित्सालय, पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के लिए ब्लॉकवार नामित अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों की टीम बनाई गई है।

जांच के लिए नामित अधिकारी

अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगांवा डॉ. आकाश पांडेय, अधीक्षक सीएचसी बरहज डॉ. अजय पाल, अधीक्षक पीएचसी पथरदेवा डॉ. प्रभात रंजन,अधीक्षक सीएचसी पिपरादौला कदम (देसही देवरिया) डॉ. शुभ लाल शाह, अधीक्षक सीएचसी गौरी बाजार डॉ. बीएन गिरी, अधीक्षक पीएचसी बैतालपुर डॉ. मनीष कुमार सिंह,अधीक्षक पीएचसी रामपुर कारखाना डॉ. विनीत कुमार सिंह, अधीक्षक सीएचसी रूद्रपुर डॉ. सत्येंद्र कुमार राय,अधीक्षक पीएचसी भलुअनी डॉ. शंभू प्रसाद,अधीक्षक पीएचसी भागलपुर डॉ. श्याम कुमार, अधीक्षक पीएचसी भटनी डॉ. धनंजय कुशवाहा, अधीक्षक सीएचसी सलेमपुर डॉ. अतुल कुमार,अधीक्षक सीएचसी लार डॉ. बीपी सिंह, अधीक्षक पीएचसी भाटपार रानी डॉ. इमाम हुसैन, अधीक्षक पीएचसी बनकटा डॉ. ओम प्रकाश, अधीक्षक सीएचसी तरकुलवा डॉ. अमित कुमार, अधीक्षक पीएचसी महेन डॉ. मूल चंद्र, जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद जिले में झोलाछाप और अपंजीकृत क्लीनिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleथाना समाधान दिवस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सी ओ ने सुनी फरियाद।
Next articleदायित्व का निर्वहन करते हुए विवेचना सुनिश्चित करें विवेचक_ सीओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here