दायित्व का निर्वहन करते हुए विवेचना सुनिश्चित करें विवेचक_ सीओ।

दायित्व का निर्वहन करते हुए विवेचना सुनिश्चित करें विवेचक_ सीओ।

गोरखपुर। कैंपियरगंज सर्कल अफसर अपने कार्यालय पर विवेचना कर रहे विवेचक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव कुमार त्रिपाठी जंगल कौड़िया अपने कार्यालय में कैंपियरगंज सर्कल के समस्त विवेचकों के साथ बैठक कर कहा कि विवेचक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विवेचना को गुण दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने का कार्य करें। जिससे मुकदमे का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा सके श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर कोई भी विवेचक अपना लाभ लेते हुए किसी पक्ष को लाभ पहुंचाने का कार्य करता है तो उस विवेचक के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित किया जायेगा इसलिए कोई भी विवेचक सिर्फ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए गुण दोष के आधार पर विवेचना कर मुकदमे का निस्तारण जल्द से जल्द निश्तरित करने का कार्य करें कैंपियरगंज सर्कल में चिलुवाताल पीपीगंज कैंपियरगंज थाने आते हैं थानेवार विवेचकों के साथ क्षेत्राधिकारी ने अपने कार्यालय में बैठक आयोजित किए। सर्वप्रथम चिलुवाताल थाने के विवेचकों के साथ बैठक आयोजित किया गया बैठक में थानाध्यक्ष चिलुवाताल संजय मिश्रा सहित थाना क्षेत्र के समस्त चौकी प्रभारी व विवेचन मौजूद रहे।

Previous articleखबर देवरिया से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलेगा अभियान – डीएम ।
Next articleबंदर ने दे दिया धक्का- नीचे गिरी; इलाज के दौरान मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here