गोरखपुर/गोरखपुर में रविवार सुबह रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। रिमझिम बारिश से दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे लुढ़का। लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। स्काई में क्लाउड छाने की वजह से सूरज की तपिश ना के बराबर हो गई है।
उत्तरी हिमालय के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के बने क्षेत्र की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश के ऊपर बादल छाए हुए हैं। रविवार सुबह आठ बजे हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदला रहा। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के अनुसार सोमवार- मंगलवार को भी हल्की बारिश की संभावना है।