संत कबीर नगर/बखिरा। मेंहदावल- खलीलाबाद मार्ग पर बेलहसा के पास शनिवार की शाम को टेंपों की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग तब तक जुटे,तब तक चालक टेंपों छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
बेलहसा निवासी फकीरे ने बताया कि उसकी नातिन दिव्या (5) कुछ दिन पहले सिद्धार्थनगर के चांदीडिहवा गांव से आई थी। शनिवार को वह किसी काम से सड़क पर जा रही थी। उसी दौरान बखिरा की ओर से गुजरे एक टेंपों ने उसकी नातिन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नातिन दिव्या की मौत हो गई। घटना देखकर आस-पास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर टेंपों को रोक लिया। टेंपों को छोड़कर मौके से चालक भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने टेम्पों को कब्जे में ले लिया। एसओ श्याममोहन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेजा जा रहा है।