प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, मोतीलाल
जिला टॉपर रोशनी को धनघटा में किया गया सम्मानित
संत कबीर नगर/धनघटा। इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली छात्रा रोशनी को शनिवार को धनघटा में सम्मानित किया गया। इस मौके पर तमाम छात्र छात्रा और शिक्षक मौजूद होकर उसका उत्साहवर्धन किए। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने टॉपर छात्रा को शील्ड देकर सम्मानित किया और कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी मोती लाल दुसाध ने कहा कि बगैर किसी मजबूत संसाधन के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली रोशनी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक हासिल करके गुदरी के लाल वाली कहावत को चरितार्थ कर दी। साथ ही साथ यह भी साबित हो गया कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती है। अन्य छात्र-छात्राओं से रोशनी का अनुसरण करने का बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा स्थान हासिल करके अच्छी-अच्छी जगहों पर सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में सेवा करके क्षेत्र और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। इस दौरान रोशनी को शील्ड देकर सम्मानित करने के साथ पुरस्कृत भी किया गया। मोतीलाल दुसाध ने निकाय चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी होता है। इस मौके पर रमेश तिवारी, शिक्षक अभय त्रिपाठी, अशोक शुक्ल, राम शरीख यादव, रामदास आदि लोग मौजूद रहे।















