खबर का शीर्षक सांड के हमले से ग्रामीणों में दहशत

खबर का शीर्षक सांड के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

Ujala24*7 खबर का असर


  बिगड़ैल सांड को प्रशासन ने कान्हा उपवन भेजा

 गोरखपुर/पिपरौली। गीडा क्षेत्र मे बिगरैल सांड के आतंक से ग्रामीण दहसत मे थे।

जिसकी खबर 27अप्रैल को उजाला 24*7 ने खबर को चलाया था। खबर का संज्ञान प्रशासन ने लिया। बताते चले कि बिगरैल सांड के चलते अगल-बगल के लोगों का आना जाना हराम कर दिया था। बीते

बुधवार को ज्ञान पासवान नेवास को घायल कर दिया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कबूतरा देवी, शिवेंद्र सिंह सोनू भी चपेट मे आ गये थे।जिसका ग्रामीणों ने तीब्र विरोध किया था।तथा शासन-प्रशासन के संज्ञान मे पहुचाया गया। नायब तहसीलदार सहजनवा अमित सिंह के निर्देश पर

अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ने ग्रामीणों की मदद से आतंक का पर्याय बना बिगरैल साढ़ को वाहन से कान्हा उपवन भेजा गया।

Previous articleसंतकबीर नगर डीएम, एसपी किए मतदान केंद्रों का दौरा
Next articleटेंपों की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here