
DM के विरुद्ध 22 दिनों से आंदोलनरत थे अधिवक्ता
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी एक अधिवक्ता के खेत से चकरोड बनाए जाने की शिकायत लेकर DM अखंड प्रताप सिंह के पास 23 दिन पूर्व गए थे। इस दौरान DM और बार अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई। DM ने बार अध्यक्ष को चेंबर से बाहर निकल जाने को कहा। डीएम के दुर्व्यवहार की जानकारी जैसे ही अन्य अधिवक्ताओं को हुई।वह आंदोलित हो गए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने DM को हटाने की मांग के साथ ही न्यायिक कार्यों से विरत रहकर आंदोलन शुरू कर दिया।
2013 बैच की IAS हैं दिव्या मित्तल
वर्ष 2013 बैच की आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल अपने कार्यों को लेकर खासी चर्चित रही हैं। बतौर डीएम सोनभद्र में तैनाती के दौरान लहुरियादह जैसे पहाड़ी गांव तक पानी पहुंचाने की योजना को पूरा कराकर सुर्खियां बटोरी। आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई करने के बाद लंदन में नौकरी शुरू की। पति गगनदीप सिंह के साथ विदेश में सर्विस में थीं। वहां जब मन नहीं लगा तो दोनों लोगों ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और दोनों ने IAS में सिलेक्शन भी किया, दोनों यूपी कैडर के IAS हैं।















