मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा।
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।
बताते चले की वर्ष 2018 से शुरू हुए इस विद्यालय का निर्माण कार्य कोरोना काल मे दो साल लटका रहा जिसके बाद फिर कार्य शुरू हुआ जो वर्ष 2023 में कम्प्लीट हुआ, अभी दो महीने पहले ही इसमें दाखिले के लिए 372 छात्राओ ने आवेदन किया था, 12 मई को मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में बालिकाओ की परीक्षा कराई गई थी, जिसमे 210 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थी, जिनका प्रवेश चल रहा है। छठवीं से आठवीं तक चलेगा क्लास चलेगा जिसमे प्रत्येक कक्ष के लिये 70 सीट निर्धारित है।
इसी क्रम में मंगलवार शाम को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिये गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने सिसवा स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने जिम्मेदारों से हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ संजय मीना, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिस्ठिर सिंह, एसडीयम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह , ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू, पंचायती राज सलाहकार मदनमुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वसिष्ठ नरायण मौजूद रहे।