सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय ने एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए नए सत्र की करी शुरुआत।

एसआर एकेडमी नाथनगर में नए सत्र की हुई शुरुआत

सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय ने एसआर एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी के साथ दीप प्रज्वलन करते हुए नए सत्र की करी शुरुआत

दक्षिणांचल क्षेत्र में शिक्षा रूपी अलख जगा रहा एसआर इंटरनेशनल एकेडमी

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में मंगलवार को मां सरस्वती की आराधना, संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और नौनिहालों के साथ ही शिक्षकों को मिले सफलता के मूलमंत्र के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी ने मां सरस्वती की आरती और पूजन किया। संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल में स्थापित संस्थान के नौनिहालों ने समय समय पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने की सलाह दिया। डा चतुर्वेदी ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। उन्होंने वर्तमान शैक्षणिक सत्र के पहले दिन शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम और निष्ठा की बदौलत सफलता का नया आयाम स्थापित करने का संकल्प दिलाया। एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र पर सभी टीचर और स्टूडेंट पूरी निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यदि अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग मिला तो इस सत्र में संस्थान के नौनिहाल जरूर इतिहास रचेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि संस्थान के नौनिहाल अपनी प्रतिभा से इस बार भी न्याय करते हुए खुद को सफलता के शिखर पर स्थापित करेंगे। असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य देव कुमार गोस्वामी ने मैनेजमेंट को सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की तरफ से बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्र, शत्रुजीत राय, धर्मेंद्र चौरसिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleसूर्या इंटरनेशनल में लौटी रौनक,शुरु हुई पढ़ाई।
Next articleमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here