बस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है ,फेरी वाले को कॉल करके बुलाया, फिर धारदार हथियार से रेत हत्या।
उत्तर प्रदेश/बस्ती। जिले के मुंडेरा थाना क्षेत्र के हत्या का मामला सामने आया है।
रामपुर रेवटी गांव मुंडेरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 36 वर्षीय हरिशंकर पुत्र भास्कर की गला रेत कर हत्या कर दी गई ।
मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय हरिशंकर फेरी का काम करता था।
आरोप है कि उसे रात में फोन पर कॉल कर हत्यारो ने बुलाया बुलाने के बाद हाथ पैर को बांधकर मारा पीटा तथा धारदार हथियार से गला रेत दिया।
परिजनों के मुताबिक घटना की जानकारी होते ही आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी से फैल गई।
पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं घटना की जांच पड़ताल जुट गए।
पूरी खबर
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के रामपुर रेवटी में देर रात 35 वर्षीय हरिकांत मद्धेशिया पुत्र भाष्कर मद्धेशिया की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी। युवक फेरी का काम करता था। देर रात उसकी मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से निकल गया।
वहां बदमाशों ने इसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हाथ बांध दिया और गला रेत कर भाग गए। घटना के बाद किसी तरह युवक अपने घर पहुंचा और पिता को जगाने लगा। पिता ने उठकर अपने बेटे की हालत देखी तो वह घबरा गए। उसे लेकर तत्काल परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जब तक परिवार के लोग उसे लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी है। मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ विनय चौहान , थाना अध्यक्ष मुंडेरवा अभिमन्यु सिंह व फोरेंसिक टीम जमी हुई है। एएसपी ने कहा कि यह घटना हत्या की है। इसमें पुलिस को तमाम क्लू मिल गए हैं। हत्यारोपियों की तलाश जारी है।
परिजनों का बुरा हाल देखें वीडियो