फुटपाथ पर चाय बेचने वाले छात्र ने किया कमाल !

फुटपाथ पर चाय बेचने वाले छात्र ने किया कमाल !

बिहार बोर्ड 10 वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इस परीक्षा में किसी ने टॉप तो किसी से फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने जिले और माता-पिता का नाम रौशन किया है, इन्हीं में से एक है अंकित कुमार. अंकित की कहानी थोड़ी अलग है, क्योंकि वह किसी बड़े स्कूल से नहीं पढ़े और ना ही उन्होंने कोई कोचिंग या घर पर घंटो पढ़ाई करके एग्जाम निकाला है. अंकित ने लोगों को चाय पिलाते हुए अपनी पढ़ाई की है.

जब अंकित ने अपना बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट देखा तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि उन्होंने फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली है. अंकित के पिता अनिल कुमार रजक पेशे से टोटो (ई-रिक्शा) ड्राइवर थे पर कोरोना काल में जब उनकी तबीयत खराब हो गई और तब उन्हें अपना टोटो तक बेचना पड़ा. इसके बाद अंकित ने घर की जिम्मेदारी उठाते हुए चतुर्भुज स्थान चौक के फुटपाथ पर चाय की दुकान खोल ली. चाय की दुकान चलाने के साथ ही अंकित ने अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा।

Previous articleमतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं रहे उपलब्ध, मतदाताओं को ना हो किसी प्रकार की दिक्कत _मृणाली।
Next articleनगर आयुक्त ने निर्माणाधीन नाला कार्य का निरीक्षण कर सड़क के दोनो तरफ एंड टू एंड नाला निर्माण कराने का दिया निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here