सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं :प्रशासन

ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहा

एडीजी जोन आईजी रेंज डीएम एसएसपी एसपी सिटी एसपी दक्षिणी एसपी उत्तरी रहे भ्रमण सील रहे।

गोरखपुर। ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ नमाजी मस्जिद ईदगाह में नमाज पढ़ कर एक दूसरे से गले लग कर मना रहे जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई थी आला अधिकारियों नमाज के दौरान भ्रमण सिल रहते हुए चौकसी बरत रहे रहे थे शहर क्षेत्र में एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज जे रविंदर गौड, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण बिश्नोई, सभी मस्जिदों व ईदगाहों के आसपास रह कर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इस लिए महकमा पूर्ण रूप से तैयार रहा मुस्लिम बाहुल्या क्षेत्रों में खुशियां छाई रही। घंटाघर स्थित, जामा मस्जिद व मुबारक खां शहीद सहित सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक रही। लोगों के बीच सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिखा आपसी भाईचारे का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

ईद की का नमाज चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, बेलाल मस्जिद इमामबाड़ा अलहदादपुर, मस्जिद मियां साहब सैनिक विहार नंदानगर मस्जिद, जोहरा मौलवी, चक बड़गो, मोती जामा मस्जिद अमरुतानीबाग रसूलपुर, खपड़े वाली मस्जिद अहमदनगर चक्शा हुसैन ग्रामीण अंचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ त्यौहार मनाया गया।

Previous articleथानों में दर्ज हो रही एफआईआर, पब्लिक अप्रूवल रेटिंग की रैकिंग घटी
Next articleपत्नी की बिगड़ी तबीयत तो पति ने संभाली ,चुनावी कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here