थानों में दर्ज हो रही एफआईआर, पब्लिक अप्रूवल रेटिंग की रैकिंग घटी

थानों में दर्ज हो रही एफआईआर, पब्लिक अप्रूवल रेटिंग की रैकिंग घटी

 

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस केस दर्ज करने में सुधर गई है, लेकिन भरोसेमंद पीआरवी से मदद मिलने में देरी हुई है। मार्च में आईजीआरएस की रैंक में भी सुधार किया है। वहीं पब्लिक अप्रूवल रेटिंग (पीए आर) फरवरी के मुकाबले नीचे गिर गई है। एडीजी कार्यालय द्वारा मार्च की जो रेटिंग जारी की गई है, वह फरवरी के मुकाबले मार्च में पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में 2.53 फीसदी की कमी आई है। साथ ही फरवरी माह के मुकाबले मार्च में 189 वोट कम मिले हैं। जबकि, आईजीआरएस में मार्च में 77.6 फीसदी लोगों ने संतुष्टि जाहिर की है।

Previous articleदुकान जलाने का आरोपी गया जेल
Next articleसुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं :प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here