गोरखपुर गोरखपुर लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुचे अर्धसैनिक बल का गोरखपुर कैंट इंस्पैक्टर रणधीर मिश्रा ने किया स्वागत
आपको बताते चले कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अभी से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसी क्रम में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुचे अर्ध सैनिक बल का कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा और उनकी टीम ने स्वागत किया।इस मौके पर कैंट थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा और रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी महेश कुमार चौबे ने सभी जवानों को पुष्पगुच्छ देकर और उन्हें माला पहनाकर कर उनका स्वागत किया।पैरामिलट्री फोर्स के जवानों ने भी गोरखपुर पुलिस का धन्यवाद करते गोरखपुर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अर्ध सैनिक बल की कम्पनियो का गोरखपुर आना शुरू हो गया है।इसी क्रम में बुधवार को अर्धसैनिक बल की एक कंपनी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां पहले से मौजूद कैंट पुलिस ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।साथ ही उनके ठहरने की स्थान तक उन्हें पहुँचाया भी गया।इस मौके पर कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा, रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी सहित कैंट क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
क्लीक करे