गोरखपुर उजाला खबर 24 का खबर का हुआ असर, जिम्मेदार विभाग ने जब साधी चुप्पी तो रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज महेश कुमार चौबे ने की कार्यवाही, रेलवे स्टेशन रोड पे खुले में शराब पीने वाले आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों का धारा 34 के तहत किया चालान,उजाला खबर 24 ने प्रमुखता से चलाई थीं होटल में बैठकर शराब पिलाने वालो के खिलाफ़ खबर, पुलिस ने शराब पिलाने वाले होटल संचालकों को दी सख्त हिदायत अगली बार होटल में शराब पिलाने पर होगी कानूनी कार्रवाई।
क्लिक कर देखें वीडियो