वार्षिकोत्सव के प्रतिभागी हुए सम्मानित।

वार्षिकोत्सव के प्रतिभागी हुए सम्मानित

संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में पिछले सात फरवरी को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग करने वाले 500 छात्र छात्राओं को बुधवार को सम्मानित किया गय। विद्यालय प्रशासन ने उन्हे गिफ्ट सौपा। जिसे पाकर छात्र खुश हो गए।

प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय में लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जाता है। इसी क्रम में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति करते हुए सफल बनाया था। जिसको लेकर उनको तमाम प्रकार के पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। छात्र छात्राओं को शारीरिक मानसिक खेल के प्रति और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति लगातार विद्यालय द्वारा आगे बढ़ाने का काम किया जाता है। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रतिभाग किया था इसी क्रम में उनको सम्मानित किया गया है। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, आशुतोश पांडेय, अर्चना त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Previous articleडॉ. नमिता को सर्वश्रेष्ठ शोध आलेख पुरस्कार
Next articleगोरखपुर गोरखपुर लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशन गोरखपुर पहुचे अर्धसैनिक बल का गोरखपुर कैंट इंस्पैक्टर रणधीर मिश्रा ने किया स्वागत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here