एसबीआई की शाखा में घुसे चोर, चोरी का प्रयास।

एसबीआई की शाखा में घुसे चोर, चोरी का प्रयास

गोरखपुर। सहजनवां।

गीडा थाना क्षेत्र के बोक्टा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। शनिवार को बैंक अंदर का नजारा देख कर्मी दंग रह गए। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। बैंक प्रबंधन किसी प्रकार के चोरी होने से इंकार कर रहा है।

गीडा थाना क्षेत्र के बोक्टा में स्टेट बैंक आफ इंडिया की एक शाखा किराए के मकान में संचालित होता है। शाखा में व्यापारियों, आम लोगों के अलावा गीडा के उद्यमियों का भी खाता चलता है। शुक्रवार की रात को दूसरे मंजिल पर जाने के लिए बनी सीढ़ी के रोशन दान के रास्ते अज्ञात चोर बैंक में घुस कर दो गेट के तालों को काट के लाकर पहुंच गए लेकिन बैंक लाकर को नहीं खोल सके। सफलता नहीं मिलने पर मौके से भाग गए। शनिवार की सुबह बैंक कर्मियों ने जब बैंक खोला तो गेट का टूटा ताला देख कर दंग रह गए। बैंक कर्मी ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी शाखा प्रबंधक ऋषिका झा की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर सीढ़ी के रास्ते बैंक में आते दिखे और एक काफी देर तक अंदर मौजूद रहा है। बैंक में चोरी के प्रयास की घटना के बाद एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार, सीओ कैंपियरगंज विजय आनंद शाही, प्रभारी निरीक्षक गीडा योगेंद्र कुमार राय और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

Previous articleदरोगा से हाथापाई, कोर्ट में भागकर जान बचाई.
Next articleपुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here