नगर आयुक्त बनने वाले मल्टीलेवल पार्क का किया निरीक्षण
गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा हिंदी बाजार में बंधू सिंह पार्क मे बनने वाले मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएनडीएस के अभियंता की उपस्थिति में मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा था नगर आयुक्त द्वारा मालवे को रात में हटाने सावधानी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया जिससे जनहानि ना हो कार्य स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने ट्रांसफार्मर को हटवाने एवं पोलों की शिफ्टिंग के संबंध में निर्देश दिए गए नगर आयुक्त द्वारा बताया गया मल्टीलेवल पार्किंग मंदिर निर्माण का कार्य लगभग 15 से 18 माह में पूरा हो जाएगा यह चार मंजिला बनेगा जिसमें पार्किंग मंदिर व्यापारियों के लिए दुकान एवं अन्य आवश्यक निर्माण कराया जाएगा। बंधू सिंह मल्टी लेवल पार्किंग लगभग 28 करोड रुपए में बनाया जा रहा है।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा गोरखपुर क्लब के सामने बनाए जा रहे सीनियर सिटीजन होम का भी निरीक्षण किया गया कार्य को तेजी से करने हेतु उपस्थित ठेकेदार को निर्देशित किया गया एवं सीएनडीएस के अधिशासी अभियंता से भी वार्ता की गई।