सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राममय हुआ सदर तहसील सभागार
गोरखपुर।प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर राम भक्तों में राम की धुन सुनाई दे रही थी सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के नेतृत्व में तहसील अधिकारियों कर्मचारियों के मुंह से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की चौपाई ।
रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम सुंदर विग्रह मेघाश्याम गंगा तुलसी शालीग्राम
भद्रगिरीश्वर सीताराम भगत-जनप्रिय सीताराम
जानकीरमणा सीताराम जय जय राघव सीताराम का गुणगान मुखारविंद से सुनाई दे रहा था लग रहा है कि आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी लंका से विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे हैं तहसील सभागार में रामायण पाठ का आयोजन आज प्रातः काल से ही विधि विधान पूर्वक से पाठ सुंदरकांड और कीर्तन के साथ राम नाम का जाप हुआ।आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा एक तरफ हो रहा था तो दुसरी तरफ तहसील सभागार में रामनाम का जाप, सुंदरकांड, कीर्तन श्रीराम स्थापना महोत्सव में सुंदर कांड पाठ करते हुए पुरोहित पंडित पुजारी सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह तहसीदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान देवेंद्र यादव अरविंद नाथ पांडे विजय यादव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव लेखपाल संघ अध्यक्ष दिनेश पंकज श्रीवास्तव अमीन संघ अध्यक्ष योगेंद्र चौबे रजिस्टार कानूनगो उदय राजरत्ना राजीव सिंह सहित समस्त कानूनगो लेखपाल राम नाम का पाठ कर आरती प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया ।