हाई वोल्टेज लाइन बड़ी दुर्घटना को दे रही दावत
विद्युत उपकेंद्र जुड़ियान व गीडा का मामला
गोरखपुर/सहजनवां।
प्रदेश सरकार ने विद्युत दुर्घटनाओं को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्र व शहरी हाई बोल्ट की विद्युत लाइन को अंडर ग्राउंड तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत पोलों पर केबल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति के लिए लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है। पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी कही बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है।
जुगाड़ के सहारे विद्युत आपूर्ति
बता दे कि सहजनवां तहसील अंतर्गत औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा में विद्युत उप केंद्र गीडा के सेक्टर 15 में 33 हजार हाई वोल्ट विद्युत आपूर्ति सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर जुगाड़ के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। तो विद्युत उप केंद्र जुड़ियान से बरहुआ फिडर 11, हजार हाई बोल्ट केवल मानक को दरकिनार कर लगभग जमीन से 6 से 7 फिट की ऊंचाई पर ही जुगाड़ के सहारे जोड़कर आपूर्ति शुरू कर दी गई जबकि सूत्रों की माने तो इसकी ऊंचाई का मानक लगभग 8 मीटर होनी चाहिए ताकि लोगों के पहुंच से दूर हो
वहीं विद्युत उप केंद्र जुड़ियांन में केबिल भ्रष्ट हुए कई महीने बीत गए अभी भी जुगाड़ के सहारे करीब 5 हजार घरों की विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में एसडीओ सहजनवा पुष्पेंद्र सिंह का कहना है। कि मांग पत्र भेजा गया है। केबल मिलते ही ठीक करा दिया जाएगा।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता सोम दत्त शर्मा का कहना है। कि मामला संज्ञान में आया है गिडा सेक्टर 15 में संचालित हो रहे 33 हजार केवीए केवल को ऊंचा करने के लिए टेंडर हो चुका है जुड़ियान का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही उसे ठीक करा दिया जाएगा।















