अतीक गैंग का 50 हजार का इनामी बदमाश असद कालिया गिरफ्तार
प्रयागराज। उमेश पाल की हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतीक अहमद के गुर्गों के गिरने पर पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने अतीक गैंग के 50 हजार के इनामी बदमाश असद कालिया को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही अतीक-अशरफ की हत्या के मामले में शाहगंज पर्यवेक्षक अश्विनी सिंह, दो दरोगा और दो सिपाही सस्पेंडेड। थाने के शाहगंज के काल्विन अस्पताल में उसकी हत्या कर दी गई थी। उद्र अतीक-अशरफ हत्याकांड के आसपास के इलाकों में तिकड़ी शूटरों की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में जय श्रीराम का नारा लगाया गया। कोर्ट ने तीनों शूटरों को 23 अप्रैल की शाम पांच तक रिमांड पर दिया है।