उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में 42 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, झुलसा रही गर्मी By www.ujala24x7.com - 18 April 2023 गोरखपुर में सूरज की तपिश अब झुलसाने लगी है। मंगलवार को अधिकतम पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। इस गर्मी से अगले दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है। इसके बाद न सिर्फ तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, बल्कि हल्की बारिश से राहत भी मिल सकती है Post Views: 139