पानी प्रचुर मात्रा मे पीये और नियमित व्यायाम करें-डॉ आशीष
विष्णु दत्त शुक्ला
गोरखपुर/सहजनवा।
सहजनवा नगर क्षेत्र में डा आशीष प्रताप मल्ल दन्त मुख व जबड़ा रोग विशेषज्ञ लेक्चर पूर्वांचल इनसटीयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान में निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन गोपाल शिशु मंदिर सहजनवाॅ हुआ
इस शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रामनजर दुबे ने बताया आज के समय मे शिक्षा और नैनिहालो का स्वास्थय भी जरूरी है। विद्यालय के प्रबंधक संजय शुक्ला जिला पंचायत सदस्य ने शिविर में चिकित्सको को धन्यवाद व इनके जागरूकता अभियान की सराहनीय की। डाक्टर ने लोगों को ये भी बताया कि इस गर्मी के मौसम मे पानी की प्रचुर मात्रा में पीये , सामान्यतः फ्रीज के ठंडे पानी को न पीये। हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करे। नियमित दो बार टूथब्रश करे।
व्यायाम को नियमित मूल मंत्र में शामिल करें इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शिविर में करीब 167 लोगों का निशुल्क जाँच सलाह के साथ टूथपेस्ट व दवा वितिरण किया गया। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने बच्चों के दाँतो के बारे मे व स्वस्थ्य को लेकर तंबाकू पानमसाल सिगरेट बीड़ी गुलमंजन शराब गुटका से होने वाले रोगों व मुख कैंसर के बारे में जानकारी दिये।
इस शिविर दौरान संदीप कुमार फार्मासिस्ट गगन सिंह व्यावसायिक प्रबंधक जे एल यम लिमिटेड व शिक्षकगण , नवीन सिंह मेडिकल रिपंरजेटिव मैनकाइंड फार्मा, गंगेश पांडेय मेडिकल रिपंरजेटिव (शिपला) उपस्थित रहे।















