अभिभावक भी बच्चो के पठन पाठन को चेक करें:डॉ उदय। -सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन हुआ
संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को शिक्षक अभिभावक सम्मेलन हुआ। जिसमें अभिभावकों से शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम वितरित किया गया।आयोजन किया गया। प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के माध्यम में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बच्चे जब विद्यालय के बाद घर जाए तो अभिभावक भी स्कूल में दिन भर हुए पठन पाठन को जरूर चेक कर और होम वर्क पूरा कराने पर जोर दे। विद्यालय में इस तरह के सम्मेलन से बच्चों के शौक्षिक स्तर को परखने का काम किया जाता है। सम्मेलन में अभिभावकों ने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जाना बेहतर अंक अर्जित करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक सविता चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, तपस्या रानी सिंह, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।