फर्स्टक्राइ इंटेलिटोट्स प्रीस्कूल में बहुत ही धूम धाम के साथ भारत का राष्ट्र पर्व,15 अगस्त, 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभ आरंभ फर्स्टकराई स्कूल के चेयरमैन नंद अगरवाल और आशा के द्वारा ध्वजारोहण करके हुआ। उसके पक्षत राष्ट्र गान के साथ विद्यालय की प्रबंधक रश्मि अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए बच्चों एवम अभिभावक का स्वागत एवम अभिनंदन किया।
सिक्षिकाओं के राष्ट्र गीत से परिसर देश भक्ति से गूंज उठा। बच्चों ने तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। अनगिनत बहादुर लोगों के बलिदान और हमारे नायकों के निरंतर प्रयासों के बाद हमें अंग्रेजों की सदियों पुरानी बेड़ियों से आजादी मिली, उन ही महावीर स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्व को कृतज्ञता प्रकट करते हुए हमारे नन्हे मुन्हे बच्चे, महात्मा गांधी, चंद्र शेखर आज़ाद, झांसी की रानी, कलपना चावला, भीम राव अंबेडकर, नरेंद्र मोदी जी सहित अन्य प्रसिद्ध व्यक्ति के पोशाक में आए और उन लोगो का सम्मान व्यक्त किया। बच्चों के आने से पेरिस तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 14 अगस्त को विद्यालय में तिरंगा खाना की प्रतियोगिता हुई थी, जिसमें अनावी फाथवानी को पहला पुरस्कार मिला।
अंत में जिन भी बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भाग लिया, उन बच्चों को पुरस्कृत कर उनका भी उत्साह वर्दन किया गया । शिक्षिका हिफ्जा, दीपाली, सुगंधा, सरिता,निधी,नाहिद, बच्चों में अनिका,आरवी,याना, अद्वित,विदित, आदया , नैमत,नाईशा,अभिकांत,जकरिया,जेनिका, आजहान,प्रज्ञा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहें।