जिला पंचायत अध्यक्ष “बलराम” ने दी तिरंगे को सलामी, दिलाई शपथ
– जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कार्यालय पर फहराया तिरंगा
– सभी लोगों को जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने एकता और अखंडता की दिलाई शपथ
संतकबीरनगर जिले में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। लोगों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।स्तंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण से हुई। आजादी के इस पावन अवसर पर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव और अपर मुख्य अधिकारी आर.के. शुक्ला ने संयुक्त रूप से झंडारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने उपस्थित जिला पंचायत कर्मियों और अन्य लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाते हुए देश के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संदेश दिया। इसके बाद अपर मुख्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में वक्ताओं ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान मीडिया और विभागीय कर्मियों ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को ये बात याद दिलाई कि आज अगर हम आजाद है तो सिर्फ अपने वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वजह से। इस दौरान अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि देश पर मुगलों के बाद सर्वाधिक राज करने वाले अंग्रेजो के दांत खट्टे करने वाले वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के चलते ही आज हम सभी लोग आजाद है। वीर सपूतों, जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इसी त्याग बलिदान को याद रख कर देश को और अधिक मजबूत बनाने की शपथ लेने की आज आवश्यकता है।