घायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
बखिरा-मेंहदावल मार्ग पर ढोढ़या गांव के पास हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर
मेंहदावल। बखिरा-मेंहदावल मार्ग पर ढोढ़या गांव के पास शुक्रवार को बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एसओ बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि मेंहदावल क्षेत्र के बरईपुर निवासी मनदेव (28) पुत्र संतराज अपने साले धीरज (16) पुत्र धर्मेंद्र निवासी गगनई बाबू के साथ बाइक से बखिरा की तरफ जा रहे थे। जबकि गणेश (20) पुत्र राम भजन निवासी झुंगिया थाना बखिरा बाइक से मेंहदावल की तरफ जा रहे थे। क्षेत्र के ढोढ़या गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गणेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार साले-बहनोई घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लाेगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मेंहदावल भेजवाया, जहां से डॉक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मनदेव को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल धीरज का उपचार शुरू किया। एसओ ने बताया कि मृतक गणेश पांच भाई एवं एक बहन में चौथे नंबर के थे। गणेश बंगलौर में पेंटिंग का काम करते थे। एसओ बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।