कुलपति पर हमले के आरोपी छात्रों पर शिक्षिकाओं ने बरसाए फूल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कुलपति पर हमले के आरोपी छात्रों पर शिक्षिकाओं ने बरसाए फूल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ करने और कुलपति व कुलसचिव पर हमला करने के आरोप में जेल में बंद आठ एबीवीपी कार्यकर्ता मंगलवार की शाम जेल से रिहा हुए। एबीवीपी कार्यालय पर पहुंचने पर विश्वविद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने उनका फूल की पंखुड़ियां फेंककर और आरती उतारकर स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणी की जा रही हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि और एबीवीपी कार्यकर्ताओं का निष्कासन वापस लेने की मांग को लेकर 21 जुलाई को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान कुलपति को कार्यालय से निकाल कर अपनी घेराबंदी में ले जा रही पुलिस से एबीवीपी कार्यकर्ता उलझ गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। कुलपति से बदसलूकी का वीडियो भी वायरल हुआ। इस बीच कुलसचिव प्रो. अजय सिंह को भी घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया गया।
इस मामले में कैंट पुलिस ने 22 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर आठ एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर दूसरे दिन जेल भेजा था। कोर्ट से जमानत मिलने पर 11 दिन बाद मंगलवार की शाम को सभी जिला कारागार से रिहा हुए।

जेल से बाहर आने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के बीच फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। एबीवीपी कार्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं ने फूल की पंखुड़ी फेंककर व आरती उतार कर उनका अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना में संलिप्त शिक्षकों पर कार्रवाई की दी थी चेतावनी
कुलपति व कुलसचिव पर हमला करने और कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ शिक्षकों के संलिप्त होने का दावा किया था। उनको चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। इसके बाद से विश्वविद्यालय के शिक्षक एबीवीपी से दूरी बना लिए थे।

निर्मला पासवान ने ट्वीट कर कसा तंज
कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कुलपति व कुलसचिव पर हमला करने के आरोपी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के जेल से छूटने व विश्वविद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं की ओर से उनका अभिवादन करते वीडियो को ट्वीट कर तंज कसा है।

Previous articleयुवक की हत्या करके शव को जलाया गया है
Next articleघायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here