गोरखपुर शादी के लिए टावर पर चढ़ा युवक

गोरखपुर शादी के लिए टावर पर चढ़ा युवक

 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी के लिए 100 फीट ऊपर टावर पर चढ़ गया और है पूरा मामला।

गोरखपुर में शुक्रवार को एक युवक मोबाइल टावर पर करीब 100 फिट ऊपर चढ़ गया। यह देख आसपास के लोग हैरान रह गए। पहले तो उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। उसने अपनी गर्दन को एक गमछे से टॉवर में बांध दिया। इसके बाद अपना मोबाइल नीचे फेंक दिया। उसका कहना है कि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता है। जबकि, घर वाले लड़की से शादी कराने को राजी नहीं हैं। अगर शादी नहीं हुई तो वह टॉवर से कूदकर अपनी जान दे देगा।

कुशीनगर कसया का रहने वाला है युवक

टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान कसया के रहने वाले दिलीप पटेल (18) के रूप में हुई है। वह घर पर रहकर प्रिप्रेशन करता था। जबकि, उसके बड़ा भाई अमरजीत जयपुर में रहकर काम करते हैं। दिलीप भी कुछ दिनों पहले भाई के पास जयपुर गया हुआ था। करीब एक हफ्ते पहले उसका वहीं पर कुछ शराबी युवकों से विवाद हो गया।

मारपीट में सिर में आई है गंभीर चोटे

बड़े भाई अमरजीत के मुताबिक, जयपुर में हुई मारपीट में दिलीप के सिर में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा है। अभी दो दिन पहले ही बड़ा भाई अमरजीत उसे लेकर कुशीनगर में घर पहुंचा है। शुक्रवार की सुबह अमरजीत दिलीप को लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहा था।

सुबह भाई का हाथ छुड़ाकर भागा था दिलीप

तभी कुशीनगर के मल्लीडिहा के पास से अचानक दिलीप भाग निकला। परिवार के लोग अभी उसकी तलाश कर ही रहे थे। इस बीच करीब दो घंटे बाद परिवार वालों को पुलिस का फोन पहुंचा कि दिलीप गोरखपुर के कैंट इलाके में पांडेय पेट्रोल के पास एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। वह नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उसका मोबाइल खराब हो गया था। घर वालों ने नया फोन नहीं दिलाया, जिसे लेकर वह नाराज है। वहीं, युवक के भाई ने बताया, कुछ दिनों पहले हुई मारपीट में उसके सिर में गहरी चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह अभी मानसिक रूप से ठीक नहीं है। परिवार के लोग आज सुबह उसे लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। इस बीच युवक मौका पाकर भाग निकला।3 घंटे से टॉवर पर बैठा है युवक सूचना पाते ही पुलिस और फॉयर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए माइक पर अनाउंसमेंट कर रही है। पुलिस उसे समझाने की कोशिश कर रही है कि वह नीचे उतर जाए उसकी हर एक बात मान ली जाएगी। बावजूद इसके युवक करीब 3 घंटे से पुलिस को छका रहा है। फिलहाल वह अभी टॉवर पर ही बैठा है। पुलिस ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दे दी है। सूचना मिलने के बाद वे कुशीनगर से गोरखपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल युवक उतर गया है परिजनों के मनाने पर।

Previous articleसीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हर हर महादेव से गूंज उठा हाईवे
Next articleमिड-डे-मील के खाने में मिले कीड़े, बच्चों की तबीयत बिगड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here