मिड-डे-मील के खाने में मिले कीड़े, बच्चों की तबीयत बिगड़ी
उत्तर प्रदेश/गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय गुलरिहा में दोपहर के भोजन में राजमा-चावल परोसा गया। राजमा में कीड़े पड़े थे। थाली में खाना आते ही कीड़े देख बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते हर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया।















