जनता दर्शन में सीएम योगी: इलाज कराओ, पैसे की चिंता मत करो, सरकार देगी पूरी मदद
गोरखपुर,। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 फरियादियों से मुलाकात की। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वालों को सीएम ने आत्मीयता से भरोसा दिया, “बिना चिंता किए अच्छे से अच्छा इलाज कराओ, एक पैसा भी खर्च करना पड़े तो सरकार देगी।”एक बिटिया ने मां के इलाज के लिए गुहार लगाई तो सीएम ने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा, “बेटी, चिंता मत करो, पूरा खर्च सरकार उठाएगी।”
अन्य लोगों को भी यही आश्वासन दिया। सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इलाज के इस्टीमेट तुरंत तैयार कर शासन को भेजें, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तत्काल मदद दी जाएगी।जमीन कब्जे और दबंगई की शिकायतों पर बोले, “किसी को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।” पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर संवाद से सुलझाने का आदेश दिया। पात्र लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तुरंत दिलाने के निर्देश भी दिए।सीएम ने अफसरों से कहा, “जनता की हर समस्या पर पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से काम करें। समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण हो।
कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।”जनता दर्शन में महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ रही। हर फरियादी को सीएम ने धैर्य से सुना और तुरंत संबंधित अधिकारी को प्रार्थना-पत्र सौंपकर निस्तारण का आश्वासन दिया। यह दृश्य गोरखनाथ मंदिर की उस परंपरा का जीवंत प्रमाण बना, जहां जनता सीधे अपने मुख्यमंत्री से जुड़कर न्याय और सहायता पाती है।















