सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में साइंस क्विज़: येलो हाउस चैंपियन, बच्चों का जोशीला प्रदर्शन

सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में साइंस क्विज़: येलो हाउस चैंपियन, बच्चों का जोशीला प्रदर्शन
संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को साइंस क्विज़ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। बच्चों के वैज्ञानिक बौद्धिक विकास को परखने के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में चारों हाउस (रेड, ग्रीन, येलो, ब्लू) की टीमें उत्साह से शामिल हुईं। तीन रोचक राउंड के बाद येलो हाउस ने चैंपियन का खिताब जीता। ब्लू हाउस द्वितीय, ग्रीन हाउस तृतीय और रेड हाउस चौथे स्थान पर रहा।
विजेता टीमों एवं सभी प्रतिभागियों को स्कूल के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, “आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है। विज्ञान क्विज़ जैसे आयोजन बच्चों की प्रगति रिपोर्ट देते हैं और कमियों को दूर करने में मदद करते हैं।” उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा को और निखारने का निर्देश देते हुए छात्र-छात्राओं से आगे भी बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
बच्चों ने विज्ञान और सामान्य ज्ञान के कठिन सवालों के सटीक जवाब देकर सबको प्रभावित किया। उत्साह की कोई सीमा न रही। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।सूर्या स्कूल निरंतर ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और वैज्ञानिक सोच विकसित करने में अग्रणी बना हुआ है।
Previous articleगोरखपुर से निकला नया सवेरा: योगी का ‘विकसित यूपी’ का संकल्प गूंजा, 55% एक्सप्रेसवे से वन ट्रिलियन डॉलर तक का सफर
Next articleजनता दर्शन में सीएम योगी: इलाज कराओ, पैसे की चिंता मत करो, सरकार देगी पूरी मदद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here