जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की फरियाद, बोले – “घबराइए मत, गरीब की जमीन पर माफिया का कब्जा बर्दाश्त नहीं।

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की फरियाद, बोले – “घबराइए मत, गरीब की जमीन पर माफिया का कब्जा बर्दाश्त नहीं।

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन किया। करीब 200 फरियादियों में ज्यादातर महिलाएँ थीं। सीएम खुद कुर्सियों तक गए, एक-एक व्यक्ति से आत्मीयता से मिले, प्रार्थना-पत्र लिए और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जमीन कब्जे की शिकायतें सुनकर सीएम सख्त हो गए। बोले, “गरीब की जमीन पर दबंग-माफिया ने नजर डाली तो उसे ऐसा सबक सिखाओ कि जिंदगी याद रखे। एक इंच भी कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा।” कई मामलों में मौके पर ही डीएम-एसपी को फोन कर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए। लंबे समय से परेशान पीड़ितों की जांच कराकर दोषी अफसरों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

एक महिला ने बताया कि उनका बच्चा साइकिल लेकर बाजार गया और गायब हो गया। सीएम ने तुरंत एसएसपी को निर्देश दिया – “इस मामले को संवेदनशीलता से लो, बच्चे का पता लगाओ।”

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आए लोगों को सीएम ने गले लगाकर ढांढस बंधाया। किडनी की मरीज एक महिला की आँखों में आंसू देखकर बोले, “घबराओ मत बिटिया, डायलिसिस से लेकर पूरा इलाज सरकार कराएगी।” सभी मरीजों के इस्टीमेट जल्द पूरा कर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद देने के आदेश दिए।

बच्चों पर खूब प्यार लुटाते हुए सीएम ने उन्हें चॉकलेट दी और आशीर्वाद दिया। बोले, “तुम अच्छे से पढ़ो, देश का नाम रोशन करो।”

जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को सीएम ने सख्त हिदायत दी – “हर शिकायत का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। पीड़ित को बार-बार चक्कर न लगवाना पड़े। हर हफ्ते फीडबैक लेकर रिपोर्ट मेरे पास आए।”

लोगों का हुजूम सीएम के इस आत्मीय अंदाज को देख भावुक हो गया। एक बुजुर्ग ने कहा, “योगी जी हमारे लिए भगवान का रूप हैं। आज लगा कि हमारा कोई अपना सत्ता में बैठा है।”

गोरखपुर में सीएम का यह जनता दर्शन एक बार फिर साबित कर गया योगी सरकार में गरीब की सुनवाई सबसे ऊपर है।

Previous articleजनता दर्शन में सीएम योगी: इलाज कराओ, पैसे की चिंता मत करो, सरकार देगी पूरी मदद
Next articleबीर बहादुर की धरती पर गूंजा दमदार नारा: “भारत माता की जय… पहलवान की जय!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here