गोरखपुर: SSR-2026 में सबसे तेज़ काम करने वाले बीएलओ सम्मानित, मंडलायुक्त-डीएम ने थपथपाई पीठ
गोरखपुर।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR-2026) में घर-घर सर्वे के सारे फॉर्म 100% डिजिटाइज करने का काम सबसे पहले पूरा करने वाले जनपद के मेहनती बीएलओ को बुधवार को जोरदार सम्मान मिला। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा ने स्वयं स्टेज पर बुलाकर प्रशस्ति-पत्र सौंपा और हर बीएलओ की पीठ थपथपाई।मंडलायुक्त ने कहा, “ये बीएलओ लोकतंत्र के सच्चे योद्धा हैं। इनकी मेहनत से हमारी मतदाता सूची बिल्कुल सटीक और त्रुटिरहित बनेगी।” डीएम ने हंसते हुए कहा, “आप लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ काम किया है। अब बाकी बीएलओ भी आपसे प्रेरणा लेंगे।”सम्मान पाने वाले बीएलओ हैं –
राजेश कुमार शिशोदिया (कैम्पियरगंज), मनोज सिंह (पिपराइच), श्रीमती संगीता (गोरखपुर ग्रामीण), अमित सिंह, श्रीमती सारिका, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, मोहम्मद शमीम, श्रीमती अनीता, श्रीमती रेखा, सतीश कुमार और रामसेवक यादव।ज्यादातर बीएलओ बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जबकि एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं। प्रशस्ति-पत्र लेते वक्त कई बीएलओ की आंखें भर आईं।
एक शिक्षिका बीएलओ ने कहा, “सर लोगों ने जो सम्मान दिया, ये हमारे लिए सबसे बड़ा इनाम है।”कार्यक्रम में सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम वित्त-राजस्व, सभी एआरओ और सैकड़ों बीएलओ मौजूद रहे। माहौल में तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।















