साइबर हीरो: 10 लाख लौटाकर सम्मानित।

साइबर हीरो: 10 लाख लौटाकर सम्मानित।

सोनभद्र। सोनभद्र के थाना चोपन में तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत ने साइबर अपराध के खिलाफ जो जंग लड़ी, उसकी गूंज पूरे जनपद में है। 42 पीड़ितों के ₹10,02,027 को ठगों की जेब में जाने से बचाकर उन्होंने न सिर्फ पुलिस की साख बढ़ाई, बल्कि आमजन के विश्वास को नई ऊंचाई दी। इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, ₹1000 नकद पुरस्कार और अक्टूबर माह का ‘कॉप ऑफ द मंथ’ घोषित कर सम्मानित किया।

तकनीक और निष्ठा का अनोखा संगम  

सुनील रावत (पीएनओ 212690411) ने साइबर फ्रॉड की शिकायतें मिलते ही त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया। उनकी तकनीकी दक्षता और कर्तव्यनिष्ठा ने 42 मामलों में पीड़ितों का पैसा समय रहते होल्ड कराया, जिससे ठग खाली हाथ रह गए। यह राशि छोटी नहीं दस लाख दो हजार सत्ताईस रुपये हर पीड़ित के लिए जीवनरेखा थी।

ठोस कार्रवाई, ठोस परिणाम  

50+ बैंक खाते फ्रीज/सीज कराए गए।  

आईटी एक्ट के तहत दर्जनों मामलों की सफल विवेचना।  

जनपद स्तर पर साइबर अपराध नियंत्रण में मील का पत्थर।  

इन आंकड़ों के पीछे है सुनील की रात-दिन की मेहनत। शिकायत दर्ज होने से लेकर पैसा वापसी तक, हर कदम पर उन्होंने पुलिस की संवेदनशीलता को साबित किया।

 प्रेरणा का प्रतीक  

एसपी वर्मा ने निर्देश दिया सुनील की तस्वीर जनपद के सभी थानों में लगे। मकसद साफ: अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करना। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा भी समारोह में मौजूद रहे, जिन्होंने सुनील की कार्यशैली कोआदर्श’ बताया।

 पुलिस-जनता का मजबूत सेतु  

यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, पूरी सोनभद्र पुलिस की जीत है। साइबर अपराध आज डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में सुनील जैसे जांबाज़ साबित करते हैं कि ।तकनीक, तत्परता और संवेदना का मेल अपराजेय है। पीड़ितों की आंखों में लौटा विश्वास, ठगों के मन में डर यही सुनील की असली जीत है।

सोनभद्र पुलिस का संदेश साफ: ‘हम आपके साथ हैं, हर कदम पर।’ सुनील रावत जैसे साइबर योद्धा न सिर्फ अपराध रोकते हैं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए मिसाल बनते हैं। उनकी यह कहानी बताती है खाकी में छिपा हीरो, हर चुनौती से बड़ा है!

Previous articleकानपुर में सर्जरी की नई तकनीकों पर मंथन: गोरखपुर के चिकित्सक चमके
Next articleसूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन : रैंकर्स सम्मानित, नौनिहालों की प्रगति पर मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here