डीआईजी की ग्राम चौपाल: गांव में समस्याओं का त्वरित समाधान

डीआईजी की ग्राम चौपाल: गांव में समस्याओं का त्वरित समाधान

बस्ती– पुलिस उपमहानीरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने आज थाना धनघटा क्षेत्र के ग्राम कुड़वा पौली में भव्य ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर माननीय विधायक धनघटा गणेश चौहान, जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार तथा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना उपस्थित रहे।

चौपाल में डीआईजी त्यागी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, शिकायतों व सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं विधिपूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान “गांव में ही, गांव के स्तर पर” प्राथमिकता से होगा।

कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति, नशा उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा कानून-व्यवस्था पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि किसी भी अपराध या समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों से बचें। चौपाल के माध्यम से “जन सहयोग से सुरक्षित समाज निर्माण” का संदेश जोरदार तरीके से प्रसारित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, थाना प्रभारी धनघटा तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन पुलिस-जनता सहयोग की मजबूत कड़ी साबित हुआ।

Previous articleतहसील समाधान दिवस: 117 फरियादें, 21 का मौके पर निस्तारण
Next articleएसडीएम दीपक गुप्ता की सख्त हिदायत: बीएलओ घर-घर सत्यापन करें, मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाएं – लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत होगी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here