बहू-बेटी सम्मेलन: 300 महिलाओं को जागरूक, मिशन शक्ति से समस्याओं का त्वरित समाधान

 बहू-बेटी सम्मेलन: 300 महिलाओं को जागरूक, मिशन शक्ति से समस्याओं का त्वरित समाधान
बस्ती।
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने मय टीम म0का0 रश्मि, प्रियंका वर्मा, श्यामा पाठक, सुमन यादव, अनुष्का, कंचन के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम साहूपार में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किया। आशा बहुओं, समूह सखी व महिला चौकीदारों सहित 300 महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।
टीम ने घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनीं, फिर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति 5.0 व सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। पम्फलेट बांटे गए और हेल्पलाइन 1090, 112 के नंबर बताए: “किसी समस्या पर तुरंत कॉल करें, पुलिस सहायता पहुंचेगी।” समस्याओं का त्वरित निस्तारण:
  • एक बहू के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया; दोनों पक्ष राजी-खुशी सहमत
  • दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर सास को समझाया: “यह घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न का अपराध है।”
  • अन्य बहुओं की विविध समस्याओं पर परिजनों को बुलाकर ऑन-स्पॉट समाधान

बहुओं ने कहा, “सम्मेलन से नई ऊर्जा मिली। हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी पहले नहीं थी। अब आत्मविश्वास बढ़ा है।” कार्यक्रम से महिलाओं में उत्साह का संचार हुआ, जो मिशन शक्ति की सफलता का प्रतीक बना।

Previous articleबस्ती की नई डीएम कृतिका ज्योत्स्ना ने भदेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा, जिले की सुख-शांति की कामना
Next articleहत्या के प्रयास में दो शातिर गिरफ्तार: तमंचा-बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में फायरिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here