हत्या के प्रयास में दो शातिर गिरफ्तार: तमंचा-बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में फायरिंग
गोरखपुर। चिलुआताल पुलिस ने अपराध पर लगाम कसते हुए हत्या के प्रयास के मामले में दो खतरनाक आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अखिलेश उर्फ गुल्लू (पुत्र हरिराम) और राजन (पुत्र जय बहादुर) के रूप में हुई है। दोनों मानबेला भटोलिया, थाना चिलुआताल के निवासी हैं।
घटना का विवरण:28 अक्टूबर 2025 को वादिनी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 702/2025 धारा 109 बीएनएस व के3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। पुरानी रंजिश में आरोपियों ने वादी के पुत्र पर जान से मारने की नीयत से फायर किया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को छापेमारी कर दोनों को पकड़ा। कब्जे से .315 बोर का अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। तमंचा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
आपराधिक इतिहास:दोनों के खिलाफ पहले से मुकदमा संख्या 415/2025 (धारा 115(2), 191(2), 352, 351(3) बीएनएस) दर्ज है। पूछताछ में इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच जारी है।
यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद में अपराध-नियंत्रण अभियान पूर्ण तीव्रता से जारी रहेगा।















