सीएम योगी की गोरखनाथ मंदिर में पूजा, प्रो. उदय प्रताप को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी की गोरखनाथ मंदिर में पूजा, प्रो. उदय प्रताप को दी श्रद्धांजलि

गोरखपुर। गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का संगम देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। उन्होंने प्रथम महायोगी गोरखनाथ की पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की प्रार्थना की और फिर स्वर्गीय प्रो. उदय प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंदिर परिसर के पर्यटन सुविधा केंद्र में आयोजित ब्रह्मभोज में सीएम ने प्रो. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। यह आयोजन शिक्षा और सेवा के प्रति गोरक्षपीठ की अटल प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। प्रो. उदय प्रताप सिंह, जो पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे, का निधन 27 सितंबर 2025 को हुआ।

92 वर्षीय प्रो. सिंह ने गोरक्षपीठ के तीन पीठाधीश्वरों महंत दिग्विजयनाथ, महंत अवेद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ के सान्निध्य में सेवा की। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व अध्यक्ष के रूप में उन्होंने शिक्षा जगत में अमिट छाप छोड़ी।सीएम योगी ने कहा, “प्रो. सिंह की विद्वता और समर्पण शिक्षा का अनमोल रत्न था। उनका जाना अपूरणीय क्षति है।” सभा में संतजन, शिक्षा परिषद के सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रो. सिंह की स्मृति में आयोजित यह सभा उनके सादगी और सेवा भाव को जीवंत करती रही। यह पल गोरखपुर की धरती पर भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक दायित्व का अनुपम संगम बन गया।

Previous articleस्वदेशी मेला: डीएम दीपक मीणा ने चम्पा देवी पार्क का लिया जायजा, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
Next articleमिशन शक्ति 5.0: बस्ती में डीआईजी ने छात्राओं-महिलाओं को सशक्त बनाया, सम्मान से भरा हौसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here